यूपी के सीतापुर में महंत बजरंग मुनि दास ने घोला समाज में नफरत का जहर, अल्पसंख्यक महिलाओं पर की अमर्यादित टिप्पणी. माइक पर रेप की दी धमकी. गाड़ी में बैठा महंत मुनिदास माइक पर धमका रहा था और गाड़ी के आगे उपद्रवी समर्थक लगा रहे थे जयकारा. राजठाकरे की माइक पर अजान के विरोध में मस्जिदों के आगे हनुमान चालिसा पाठ की धमकी से बढ़ा तनाव, महाराष्ट्र के मुब्रा में MNS के दफ्तर पर हुआ पथराव, NCP पर आरोप. पथराव के बाद मुब्रा में MNS दफ्तर के बाहर बढ़ी सुरक्षा, भारी मात्रा में सुरक्षाबल की तैनाती. देखें नॉनस्टॉप.