कृषि कानूनों पर किसानों के साथ सरकार की पांचवे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही. सरकार ने किसानों के नए प्रस्ताव पर विचार के लिए वक्त मांगा है. 9 दिसंबर को एक बार फिर किसान और सरकार के बीच बातचीत होगी. बैठक के बाद बोले किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार 9 दिसंबर को एक प्रस्ताव भेजने की कही है. बैठक में किसानों के नेताओं की नाराजगी साफ दिखी. वहीं राहुल गांधी ने किसानों के हित में भी आवाज उठाई. पीएम पर वार करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को अमेठी में भी समर्थन मिला है. देखिए नॉनस्टॉप 100, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
The government and farmers' leaders will meet again on December 9 for another round of talks over the farm laws. Sources say the government had asked for some more time to present a concrete proposal, to which the farmers' leaders have agreed. Watch Nonstop 100.