वक्फ संशोधन कानून 2025 को लेकर दिल्ली में मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया, वहीं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यह कानून सिर्फ वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से संबंधित है और इसे लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजिजू ने भी स्पष्ट किया कि पहले से पंजीकृत वक्फ संपत्तियों पर कोई असर नहीं होगा.