सूत्रों के मताबिक, नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी के संसदीय दल और एनडीए गठबंधन के सहयोगियों के संसदीय दल की बैठक 7 जून को होगी. उसी बैठक में पीएम मोदी को NDA के संसदीय का नेता चुना जाएगा. सूत्रों की मानें तो 7 जून की संसदीय दल की बैठक में पीएम का संबोधन भी होगा. देखें न्यूजरूम.