एक तरफ देश में आजादी का जश्न चल रहा था, उसी समय रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के परिवार को धमकी भरे फोन आ रहे थे. मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए आनन फानन में केस दर्ज कर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया जो पेशे से जूलर है. 56 साल के आरोपी की दक्षिण मुंबई में दुकान है. पुलिस जांच कर रही है कि इस कॉल के पीछे उसका क्या मकसद है. इस आरोपी का नाम विष्णु भौमिक है. कॉल में ये अपना नाम अफजल बता रहा था. सईद अंसारी के साथ देखिए मुंबई मेट्रो.