बीजेपी-शिवसेना के रिश्तों में तनातनी जारी है. सामना पर 3 दिन के बैन की मांग को शिवसेना ने अघोषित आपातकाल ठहराया. बीजेपी ने चुनाव आयोग के सामने मांग रखी कि 16, 20 और 21 फरवरी को सामना के प्रकाशन पर बैन लगे. एनसीपी ने बीजेपी की सामना को बैन करने की मांग का विरोध किया.
नवाब मलिक बोले ऐसी मांग लोकंतत्र के लिए खतरनाक है. महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने मांग उठाई कि उद्धव ठाकरे अपनी संपत्ति का खुलासा करें.