बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी और शिव सेना में जुबानी जंग तेज हो गई है. शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को एनसीपी की B टीम बताया है. वहीं शिव सेना के मुख्य पत्र सामना में प्रधानमंत्री के नसीहत देते हुए कहा गया है कि पीएम बाथरूम छाप राजनीति बंद करें. हाल ही में पीएम मोदी ने राज्य सभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसा था.
शिव सेना प्रमुख ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के पास विरोधियों की कुंडली है वो चुनाव प्रचार नहीं कर रहे बल्कि विरोधियों को धमका रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने यूपी में बीजेपी के सांसदों के काम पर भी सवाल उठाए हैं.