मुंबई में 3 जून को बड़ा तूफान आने की आशंका है. कल दोपहर से बारिश और तेज हवाओं के साथ इसकी आहट दिखनी शुरू हो जाएगी. बीएमसी ने अपने अधिकारियों से कहा है कि जो नागरिक निचले इलाके या जहां तूफान नुकसान पहुंचा सकता है, ऐसी जगहों में रहते हैं उन्हें स्कूल या किसी सुरक्षित जगह पर ले जाएं. बीएमसी ने लोगों से तूफान के वक्त घर से बाहर निकलने, बिजली के खंभो और पेड़ों के नीचे खड़े होने से मना किया गया है. बड़ी इंडस्ट्रीज और पेट्रोकेमिल कंपनियों से भी कहा गया है कि वो तूफान के दौरान अपने मैटीरियल और सिस्टम को सेफ रखने पर ध्यान दें. मुंबई के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है है कि बिजली जाने की परिस्थिति में वो जेनरेटर तैयार रखें ताकि पॉवर सप्लाई ना टूटे. महाराष्ट्र के पश्चिमी तट, गुजरात के दक्षिणी तटऔर दमन में दिखेगा चक्रवात निसर्ग का सबसे ज्यादा असर. देखें मुंबई मेट्रों.