चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने मनोहर पर्रिकर, नौ मंत्रियों के साथ कामकाज संभाला. मनोहर पर्रिकर को दो बार लेना पड़ा शपथ, पहली बार सिर्फ मंत्री पद की शपथ लेने की वजह से गड़बड़ हुई.
बीजेपी के दो विधायक, MGP कोटे से तीन विधायक, गोवा फॉरवर्ड पार्टी से दो विधायक और दो निर्दलीय विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. देखें 'मुबंई मेट्रो'.