दक्षिण मुंबई शहर के कॉस्मोपोलिटन चरित्र का आईना है. यहां गिरगांव, लालबाग में मराठी, तो मालाबार हिल्स गुजराती, मुस्लिम और कोलाबा जैसी जगहों पर पारसी यहां की शान हैं. इस बार के चुनाव में यहां के लोगों के लिए ट्रैफिक, खुली जगह और मेट्रो का प्रोजेक्ट बड़ा मुद्दा है.
मेट्रो 3 गिरगांव से अंडरग्राउंड होकर गुजरेगी. जिसके लिए मेट्रो के रास्ते में आ रही कुछ इमारतें हटाई जाएंगी. हांलाकि सरकार दावा कर रही है कि उन लोगों को दक्षिण मुंबई में ही पहले से ज्यादा बड़ी जगह वाले घर दिए जाएंगे. लेकिन शिवसेना का कहना है कि बीजेपी लोगों को बरगला रही है और उन्हें दूर भेज दिया जाएगा. मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर लोगों के मन में डर बैठ गया है.