उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं. यहां वो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ रुपये के लखनऊ नगर पालिका बॉन्ड का प्रतीकात्मत तौर पर लांच करेंगे. योगी मुंबई दौरे में डिफेंस कॉरिडोर के निवेशकों, फिल्म सिटी के निवेशकों और देश के बड़े उद्योगपतियों के साथ मीटिंग करेंगे. आज शाम को उन्होंने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की. सीएम योगी ने यमुना एक्सप्रेसवे के पास बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर अक्षय कुमार से चर्चा की. योगी के दौरे को लेकर शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी की टिप्पणियां आ रही हैं. तीनों पार्टियों के नेताओं का मानना है कि योगी बॉलीवुड को मुंबई से यूपी ले जाना चाहते हैं. मगर उनका ये सपना पूरा नहीं होगा. योगी आदित्यनाथ यमुना एक्सप्रेस के पास प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए जमीन भी आवंटित कर चुके हैं. आखिर क्यों मचा है महाराष्ट्र की राजनीति में हंगामा, देखिए मुंबई मेट्रो.