दुबई के बुर्ज खलीफ़ा पर रणबीर कपूर की फ़िल्म 'एनिमल' का टीज़र दिखाया गया था. यह टीज़र 60 सेकंड का था. इस टीज़र में फिल्म का थीम म्यूज़िक चल रहा था. टीज़र दिखाए जाने के बाद वहां मौजूद भीड़ शोर मचाते सुनाई दे रही थी. रणबीर कपूर ने इस खास पल को अपने फ़ोन में कैप्चर किया था.
रणबीर और बॉबी देओल ने भी इस टीज़र को देखा था. देखें मूवी मसाला.