राजस्थान के अजमेर में भारी बारिश की वजह से जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में जलभराव का संकट गहरा गया. मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव से जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल का बेहद बुरा हाल है. कॉरिडोर से लेकर वॉर्ड तक जलभराव से जूझ रहे मरीज-तीमारदार, डॉक्टर और हॉ़स्पिटल स्टॉफ. देखें लंच ब्रेक का ये एपिसोड.