जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है, जिसे 100 वर्षों में सबसे भीषण बताया जा रहा है. डोडा जिले के थात्री उपमंडल में बादल फट गया. जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. जम्मू संभाग में तवी, चिनाब, उज्ज और बसंतर नदियाँ उफान पर हैं, जिससे निचले रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. देखें 'लंच ब्रेक'.