पाकिस्ताने ने आतंक पर सच के सामने घुटने टेक दिए हैं. बिलावल भुट्टों ने कबूला कि उनका मुल्क आतंकवाद में शामिल रहा है. कहा कि पाकिस्तान का अतीत किसी से छिपा नहीं है. पाकिस्तान ने कीमत भी चुकाई लेकिन पहलगाम पर तनातनी के बीच ये कबूलनामा दुनिया में उसे बेनकाब करता है. देखें 'लंच ब्रेक'.