दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों से डॉक्टर और थानों में पुलिस वाले संक्रमति हो रहे हैं. उधर जमात के दफ्तर में आज फिर सफाई का दौर शुरू हो गया. इन सभी मामलों पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने आजतक से बात की. वहीं उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होगा. आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंत्रियों की कमेटी और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कंस्ट्रक्शन साइट शुरू करने का फैसला लिया गया. फिलहाल 40% मजदूर इन कंस्ट्रक्शन साइट पर मौजूद हैं. स्थानीय लोगों को जोड़ते हुए और लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होगा. वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट.