सबसे पहले खबर कल होने वाले उस चुनाव की। जो कहने को नगर निकाय का चुनाव है. लेकिन मिनी विधानसभा से कम नहीं. महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निगमों के चुनाव में कल मतदान होना है. सबकी नजर बीएमसी पर लगी है. जहां पैसे, पावर और प्रतिष्ठा की लड़ाई है. विरासत बचाने की जंग है. मुंबई में पहली बार किता फतह करने का सपना है. खुद को असली राजनीतिक वारिस दिखाने का मौका है.