संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को जमकर विवाद हुआ. समाजवादी पार्टी अदाणी विवाद से ज्यादा जरूरी संभल के मुद्दे को बताते हुए चर्चा चाहती है. राहुल गांधी की पार्टी अदाणी के मुद्दे पर पहले चर्चा सदन में चाहती है. लेकिन अखिलेश से पहले संभल खुद राहुल से पहले जाना चाहते हैं. संभल, अजमेर में मंदिर-मस्जिद-मजार विवाद अभी उलझा ही है कि बदायूं में भी मस्जिद के पहले नीलकंठ मंदिर होने का दावा कोर्ट पहुंचा हुआ है.