युद्ध से दुनिया में भले ही किसी को भी फायदा न होता हो लेकिन पाकिस्तानी सेना इसी से फलती फूलती है. पाकिस्तान में सेना सरकार को नहीं चलाती, बल्कि सेना ही सरकार को चलाती है. पहलगाम हमला करवाकर पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अपने देश में हीरो बनने की कोशिश की है. और वो इस मौके का फायदा उठाकर सरकार पर कंट्रोल करने में जुट गए हैं. देखें ख़बरदार.