एक शहीद के परिजनों की आंखों में बहते आंसू देखने के लिए किसी को भी बड़ी हिम्मत चाहिए. ये वो आंसू हैं जिनसे बहता दर्द कोई बयान नहीं कर सकता. ये वो आंसू हैं. जो बताते हैं कि एक जवान की शहादत के बाद उसके पिता और परिवार पर क्या बीतती है.