पाकिस्तान मानवाधिकारों के बहाने कश्मीर पर अपना आखिरी कार्ड खेलने में जुटा है. वो अपना एजेंडा चलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक का भी इस्तेमाल कर रहा है. ये बैठक इस वक्त स्विटजरलैंड के जेनेवा में चल रही है, लेकिन पाकिस्तान का एजेंडा खुद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों ने ही ध्वस्त कर दिया है. पीओके से आए विद्रोह के वीडियो ने ये संदेश दे दिया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तान के अंत की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है. वीडियो देखें.