17 बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये लेकर विदेश भाग जाने के बाद विजय माल्या ने कर्ज के मुद्दे पर बैंकों को खरी खरी सुनाई है. माल्या ने पूछा है कि बैंकों ने क्या देखकर उन्हें 9 हजार करोड़ का कर्ज दिया था. माल्या ने कहा मैं देश छोड़कर नहीं भागा.