खबरदार में आज चुनावी विश्लेषण का दिन है क्योंकि हरियाणा और महाराष्ट्र से ऐसे नतीजे आए हैं, जिस पर बीजेपी और विपक्ष दोनों के लिए थोड़ी खुशी और थोड़ा गम है. विपक्ष के लिए खुशी ये है कि उसने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी. खासतौर पर हरियाणा में, लेकिन गम ये होगा कि कड़ी टक्कर के बावजूद वो बीजेपी से पार नहीं पा सके.