जम्मू-कश्मीर पर गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज के बयानों को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. जहां भाजपा ने आजाद को घेरते हुए उनके बयान को गैर-जिम्मेदाराना और शर्मनाक बताया है. वहीं कांग्रेस ने आजाद का बचाव करते हुए कहा कि उनकी चिंता देश के हर निर्दोष नागरिक को लेकर थी. साथ ही सोज के बयान को अप्रासंगिक बताते हुए सिरे से खारिज किया है.