दिल्ली के दुश्मनों को चार दिन से शांत दिल्ली देखी नहीं जा रही. आज पश्चिमी दिल्ली और दक्षिण-पूर्व दिल्ली के इलाकों में अफवाह फैलाकर तनाव बढ़ाने की कोशिश की गई, जिस पर समय रहते प्रशासन अलर्ट रहा और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. इस वक्त सभी की कोशिश यही है कि किसी तरह दिल्ली में सब सामान्य हो, लोग डर के माहौल से बाहर निकलें. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिछले चार दिन में हिंसा से जुड़ी कोई पीसीआर कॉल नहीं आई. यानी दावा यही है कि हालात सामान्य हो रहे हैं. अब तक 254 एफआईआर दर्ज की गई हैं, 903 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि दिल्ली को इस तरह की हिंसा में सुनियोजित साज़िश के तहत झोंकने वाले कौन हैं? क्योंकि पुलिस और सरकार की तरफ से ये दावे कई बार किए जा चुके हैं कि दिल्ली में साज़िश के तहत हिंसा की गई थी.