जांच एजेंसी ईडी और दीदी के नाम से मशहूर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच कोलकाता में खूब भागमभाग हुई है. इसका एक ट्रेलर पहले देखिए. जहां ममता बनर्जी ने आज ईडी के छापेमारी वाली जगह पर पहुंचकर रेड के बीच से फाइलें निकाल लीं और आरोप लगा दिया कि बीजेपी ईडी के सहारे उनकी पार्टी की चुनावी रणनीति चुराने की कोशिश कर रही है. तो बीजेपी कहने लगी कि ममता बनर्जी की गिरफ्तारी हो क्योंकि वो घोटाले वाली फाइल लेकर निकली हैं.