खबरदार में सबसे पहले आज हम आपको ये बताएंगे कि 29 जुलाई को जो 5 लड़ाकू विमान भारत के अंबाला एयर बेस पर पहुंचने वाले हैं, वे चीन का गेम प्लान कैसे बिगाड़ देंगे? कल वायुसेना के टॉप कमांडर्स रफाल को लद्दाख में तैनात करने पर चर्चा करेंगे. नेवी भी चीन पर घेरा डाल रही है. नौसेना के मिग-29 K लड़ाकू विमानों को LAC के पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारतीय वायु सेना के बेस पर तैनात करने की योजना बनाई जा रही है. इस नीति से चीन पर कितना दबाव पड़ेगा ये आपको विस्तार से बताएंगे.