पंजाब के लुधियाना से निकलकर एक सीधा साधा लड़का जिसके पास ना पैसे थे ना पहचान. बस एक सपना था पर्दे पर चमकने का, बम्बई की गलियों में दिन रात भटकते हुए भी जिसने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया. दिलीप कुमार को जिसने अपना आइडल माना और फिल्मों को अपनी जिंदगी. देखें बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र की कहानी.