सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 83 वर्ष के हो गए हैं. यह रिपोर्ट उनके 'इंकलाब' से अमिताभ बनने और 11 फ्लॉप फिल्मों के बाद 'जंजीर' से एंग्री यंग मैन के रूप में उनके उदय की कहानी दिखाती है. उन्होंने यश चोपड़ा की 'मोहब्बतें' से वापसी की और KBC जैसे शो से छोटे पर्दे पर एक नया इतिहास रचा. देखें कहानी.