तो आज की कहानी में सितारा एक नहीं. बल्कि हीरो दो दो हैं. एक अपने जमाने का सुपर रोमांटिक स्टार, तो दूसरा. 30 साल की उम्र से 76 साल की उम्र तक एंग्री यंगमैन बना रहा. इस तरह देखें तो दोनों की इमेज में कोई मेल नहीं, मगर जोड़ी के तौर पर क्या तालमेल है. इसकी मिसाल यूं तो कई फिल्में देती हैं, मगर 102 नॉट आइट ने 27 साल बाद ये साबित कर दिया- हिंदी सिनेमा की ये सदाबहार जोड़ियों में से एक है...