हालिया दौर की बर्फबारी भले ही सैलानियों के लिए बिन मांगी मुराद सरीखे हों लेकिन यही बर्फबारी इन इलाके में तैनात भारतीय सैनिकों व आम नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां एक ओर पूरा देश जश्न में डूबा है वहीं इस मौके पर बर्फीले तूफान में 11 जवान शहीद हो गए हैं. एक कैंप बर्फीले तूफान की चपेट में आ गया. जम्मू-कश्मीर के अधिकांश इलाके में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी की वजह से आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है.