गुरु पूर्णिमा के मौके पर रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे. वहां उनके जनता दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी. आलम ये था कि वहां भीड़ बेकाबू हो गई. देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इस धक्का मुक्की में कई महिलाएं गिरकर जख्मी हो गईं. मौके पर मौजूद पुलिसवाले भीड़ के आगे बेबस नजर आए. वे लगातार हालात संभालने की कोशिश करते रहे लेकिन सीएम योगी से मिलने वाले धक्कामुक्की कर आगे बढ़ते रहे.