प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपशब्दों के मामले में भाजपा ने संसद के दोनों सदनों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है. दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली के दौरान उठे विवाद ने राजनीतिक बहस को और गर्मा दिया है. कांग्रेस ने इस घटना को पार्टी का मामला न बताते हुए अलगाव जताया है, जबकि भाजपा इसे जनता का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. भाषाई मर्यादा और राजनीतिक नैतिकता पर चल रही बहस में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. यह मुद्दा बिहार चुनाव और हाल के कई राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है. इस घटना ने देश की राजनीति में नेताओं की भूमिका, भाषण शैली और लोकतंत्र की सीमाओं पर गंभीर चर्चा शुरू कर दी है. वीडियो में कई पदाधिकारियों के साथ बहस हुई जिसमें भाषा की मर्यादा, राजनीतिक नैतिकता और देश के लोकतंत्र की जिम्मेदारी पर बात की गई.