उत्तर प्रदेश में मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. 5 सितंबर को यूपी एसटीएफ की टीम ने मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था. पुलिस के मुताबिक मंगेश यादव सुल्तानपुर में एक ज्वैलरी शॉप में लूट का आरोपी था. इस एनकाउंटर पर सबसे पहले समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने सवाल उठाए और कहा कि मंगेश यादव को जाति देखकर मारा गया है.