आज हम खाकी, खादी और अपराध के खूनी कॉकटेल के खिलाफ हल्लाबोल करेंगे. लेकिन सबसे पहले बात उस विकास दुबे की, जिसे गैंगस्टर बनाने में खाकी और खादी ने बड़ी भूमिका निभाई. छोटे-मोटे अपराध करना वाला वो पुलिस और नेताओं की शह पर इतना बड़ा अपराधी बन गया कि पुलिसवालों पर फायरिंग करने के लिए पूरी साजिश तैयार की और फिर आठ को मौत के घाट उतार दिया. सवाल ये है कि 8 पुलिसवालों के हत्यारे विकास दुबे का गॉडफादर कौन है? देखिए हल्ला बोल में जोरदार बहस.