एक हफ्ते के अमेरिकी दौरे में पीएम मोदी की कूटनीति के आगे चारोंखाने चित हो गए इमरान. ह्यूस्टन में हाउडी मोदी से नरेंद्र मोदी का जो डंका बजना शुरू हुआ, उसका संयुक्त राष्ट्र महासभा के महामंच पर एक ग्लोबल लीडर के रूप में समापन हुआ. दूसरी तरफ इमरान खान जहां भी गए, वहीं उन्हें खरीखोटी सुननी पड़ी. चाहे डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात हो या यूएन में गली-मोहल्ले के नेताओं की तरह खूनखराबे वाली बोली. हर तरफ इमरान बुरी तरह बेनकाब हो गए. आज के हल्ला बोल में इसी पर करेंगे चर्चा.