राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और 29 अक्टूबर से सुनवाई होने वाली है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से राम मंदिर को लेकर लगातार सियासत तेज हो रही है. सरकार पर दबाव भी बढ़ रहा है. अब हालात ये हैं कि धमकी वाली जुबान भी इस्तेमाल होने लगी है. कहा जा रहा है कि मुसलमानों, राम मंदिर बनवाओ वरना... केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कुछ ऐसी ही भाषा इस्तेमाल की है. तो क्या अब धमकी से राम मंदिर बनेगा?
central minister Giriraj Singh threats to muslims to cooperate building Ram Mandir in Ayodhya.