मजदूरों की परेशानी खत्म तो नहीं हो रही और सियासत भी नहीं खत्म हो रही है. आज राहुल गांधी ने मजदूरों से मुलाकात का वीडियो जारी किया. मुलाकात एक हफ्ते पहले हुई थी और वीडियो आज जारी किया गया है. वीडियो जारी करने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार की. उधर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राहुल की हमदर्दी को नौटंकी बता दिया. मायावती ने कहा- मजदूरों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस पार्टी कसूरवार है. दरअसल, मई 16 को राहुल गांधी दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मिले थे. ये मजदूर हरियाणा से पैदल चलकर यूपी के झांसी जा रहे थे. राहुल ने उनसे बातचीत भी की थी और सरकार को घेरने के लिए बातचीत को रिकॉर्ड भी किया था. जैसे ही कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी का वीडियो जारी किया गया. सियासत और गरमा गई. बीजेपी ने पलटवार किया तो कांग्रेस ने भी दवाब दिया. देखिए हल्ला बोल.