कभी पाकिस्तान तो कभी जिन्ना, आजकल हिंदुस्तान की सियासत में कुछ ऐसे ही शब्द थोड़ी तेज रफ्तार से तैर रहे हैं. शायद ये संकेत है कि एक बार फिर चुनाव नजदीक आ रहे हैं. पहले कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने हिंदू पाकिस्तान का राग छेड़ा तो अब कांग्रेस के नेता रह चुके देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक बार फिर बोतल से जिन्ना का जिन्न निकाल दिया. अब एक तरफ पाकिस्तानवाद और जिन्नावाद का शोर तो दूसरी ओर राष्ट्रवाद का शोर है.