यूपी में योगीराज में एक एफआईआर दर्ज होने में 260 दिन लग जाते हैं और वो भी तब जब मीडिया चीख चीखकर योगी सरकार पर दबाव बनाता है. हाईकोर्ट तक को पूछना पड़ता है कि आखिर गिरफ्तारी कब होगी. हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर देखिए कई सवालों पर चर्चा.