घोषणापत्र पर झटके, धर्म पर अटके! आज हम सियासत पर हल्लाबोल करेंगे जिसमें कांग्रेस का घोषणापत्र है, उस घोषणापत्र में किए वादे हैं और उन वादों पर बीजेपी का हमला है. आज हम आपको बताएंगे कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में क्या वादे किए हैं और बीजेपी ने उस वादे को कैसे सियासी हथियार बनाकर कांग्रेस की मुश्किलें बढा दी हैं.