2002 के गुजरात दंगे की पीड़िता बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कई कड़े सवाल किए. बिलकिस के गैंगरेप के दोषियों की रिहाई के मामले में कोर्ट ने दो टूक पूछा कि दोषियों की रिहाई का क्या आधार था. गुजरात सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल की किसी भी दलील से कोर्ट सहमत नहीं दिखा. अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी.