गुजरात के शहरों से लेकर गांवों तक छाया गरबा उत्सव देखने लायक है. जामनगर में गरबा प्रेमियों में स्वास्तिक गरबा रास किया तो वडोदरा से भी गरबा की बेहद खास तस्वीरें देखने को मिलीं. यहां सिर्फ पुरुष ही गरबा खेलते है. इस अनोखे गरबा में महिलाओं को आने की इजाजत नहीं होती. देखें गुजरात आजतक.