जामनगर स्थित वनतारा वाइल्डलाइफ सेंटर में अर्जेंटीनी फुटबॉलर मेसी की विशेष यात्रा हुई. मेस्सी ने यहाँ के हाथी, बाघ, जिराफ जैसे जानवरों के साथ समय बिताया और उनकी देखभाल के तरीकों को करीब से जाना. वनतारा, जो अनंत अंबानी के संरक्षण में है, जंगली जानवरों के रेस्क्यू और संरक्षण के लिए भारत का सबसे बड़ा केंद्र है. मेसी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए ध्यान भी किया. इस दौराने उन्होंने जानवरों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और संरक्षण की प्रतिबद्धता जाहिर की.