जाते-जाते मानसून की मार से पानी-पानी मध्य प्रदेश में खतरा अभी खत्म हुआ नहीं है. कई शहरों में बाढ़ ने तांडव मचा रखा है. नदियों में उफान से इलाके डूब रहे हैं. विदिशा, जबलपुर, मंडला के साथ सिवनी समेत कई जिलों में सैलाब से हाहाकार मचा है.