कोरोना के साथ हिंदुस्तान की जंग जारी है. एक ओर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं लॉकडाउन -4 को लेकर माथापच्ची का दौर जारी है. आपको दिखाएंगे आखिर लॉकडाउन पर दिल्ली की जनता की क्या है राय और मजदूरों कैसे हो रहे हैं हादसों के शिकार. अगले आधे घंटे बिना ब्रेक के कोरोना से जुड़ी कई बड़ी और अहम खबरें आपके सामने होंगी.