मंदी को लेकर मोदी सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है. कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री और जानेमाने अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह को मैदान मे उतारा. मनमोहन सिंह ने देश की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई. उन्होने दो टूक कहा कि मंदी से हालात खराब से भी ज्यादा खराब हो चुकी है. उन्होने तो यहां तक कह डाला कि दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि सरकार मानने को तैयार ही नहीं है कि मंदी है. इससे पहले खुद सोनिया गांधी ने कहा कि देश के लिए अभी चिंता की घड़ी है.