काले कोट वालों और पुलिस वालों के झगड़े में देश की राजधानी पिछले 9 घंटे से फंसी है. सबसे गंभीर बात ये है कि अनुशासन का पालन करने और कराने वाली पुलिस अपने अफसरों की बात भी मानने को तैयार नहीं है. नतीजा ये कि दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पर पुलिसकर्मियों का धरना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.