उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है- इससे निपटने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत सूबे के 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट इलाके को पूरी तरह सीज कर दिया गया है. यानि इन इलाकों पर पूरी तरह पाबंदी होगी. हालांकि इससे मीडिया और डॉक्टरों को ड्टूयी में जाने की छूट है. यूपी के 15 जिलों के कोरोना संक्रमण से प्रभावित इलाके सील किए जाएंगे यानि जिले के वो इलाके और मोहल्ले जहां कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है, वो पूरी तरह से बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रभावित इलाके के लोगों को भरोसा दिया है कि किसी भी जरूरी सामान की कमी नहीं होने दी जाएगी, जरूरी वस्तुओं की होम डिलिवरी होगी. देखें वीडियो.