20 जवानों की शहादत से देश में गुस्सा भी है और दुख भी. हर कोई अब चीन को सख्त जवाब देने के पक्ष में है. मांग यही कि शहादत खाली ना जाए. प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया चीन भ्रम में ना रहे. हमारी शांति की नीति कमजोरी नहीं है. इस बीच भारत ने गलवान घाटी की चीनी करतूत को उसकी सोची-समझी साजिश बताया है. वहीं चीन ने बेशर्मी से गलवान घाटी पर अपना दावा ठोक दिया.